बरेली, नवम्बर 17 -- डीएम अविनाश सिंह और एसएसपी अनुराग आर्य ने रविवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बरेली बवाल में हुई कार्रवाई की पूरी जानकारी ली और कोर्ट में कड़ी पैरवी के निर्देश दिए ताकि उन्हें कोई राहत न मिल सके। डीएम ने मुख्यमंत्री को रामायण वाटिका में लगी श्रीराम की प्रतिमा के अनावरण का भी न्यौता दिया। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि लखनऊ में हुई मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री को 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद बरेली में हुए बवाल और इस प्रकरण में की गई कार्रवाई की पूरी जानकारी दी गई। कार्रवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों से पुलिस इसी तरह सख्ती से पेश आए। उन्होंने स्थानीय स्तर से लेकर हाईकोर्ट तक मामले की पैरवी करने को भी कहा ताकि आ...