किशनगंज, जून 15 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात कर ठाकुरगंज रेलवे गेट पर आरओबी और ठाकुरगंज को पूर्ण अनुमंडल बनाए जाने का आग्रह किया। बताते चले कि दो माह पूर्व भी विधायक गोपाल अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर ठाकुरगंज में रेलवे गेट पर आरओबी एवं धीमी गति से चल रहे सीमा सड़क के निर्माण कार्य पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान आकृष्ट कराया था। उसके तुरंत बाद ही पथ निर्माण विभाग द्वारा बयान जारी कर दिसंबर तक बॉर्डर रोड को निर्माण कार्य पूर्ण करने का भरोसा भी दिया गया था । वर्तमान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव से पूर्व ठाकुरगंज रेलवे गेट पर आरओबी के निर्माण प्रारंभ करने का आश्वासन देते हुए वर्ष 2026 - 27 में ठाकुरगंज को पूर्ण अनुमंडल बनाने...