प्रयागराज, जुलाई 25 -- चार साल से अधिक समय से लंबित जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती 2021 को पूरी कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को गोरखपुर जनता दर्शन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल राहुल यादव, आरपी यादव, शुभम मौर्या आदि अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है, यह भर्ती जल्द पूरी होगी। अभ्यर्थियों ने 23 जुलाई को भी बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की थी, तब शिक्षा मंत्री ने बताया था कि उनके स्तर पर लंबित सभी कार्य पूरे चुके हैं। जल्द ही शासनादेश जारी होगा। जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती का विज्ञापन फरवरी 2021 में जारी हुआ था जिसकी परीक्षा अक्टूबर 2021 में हुई थी एवं परीक्षा परिणाम नवंबर 2021 में आया। परिणाम पर लगभग 500 अभ्यर्थियों ने आपत...