हल्द्वानी, अक्टूबर 13 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। गौलापार और चोरगलिया क्षेत्र में आवारा पशुओं के आतंक से परेशान ग्रामीणों ने एक बार फिर सरकार से मदद की गुहार लगाई है। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य लीला देवी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर कहा कि क्षेत्र में बेसहारा और बेजुबान पशु सड़कों पर घूम रहे हैं, जिससे लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। कई लोगों की जानें जा चुकी हैं, जबकि कई पशु भी सड़क हादसों में मारे जा चुके हैं। लीला देवी ने बताया कि इस मुद्दे पर बीती 19 सितंबर को भी ज्ञापन दिया गया था, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से शीघ्र प्रभावी कार्रवाई की मांग की है ताकि सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं को सुरक्षित गौशालाओं में भेजा जा सके और लोगों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।...