जहानाबाद, नवम्बर 17 -- अरवल, निज संवाददाता कुर्था विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक पप्पू वर्मा ने सोमवार को पटना स्थित एक अने मार्ग में जाकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर नवनिर्वाचित विधायक के द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री को फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन भी किया गया। उन्होंने कहा कि आपके आशीर्वाद से कुर्था विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जनदेश दिया है। विदित हो कि कुर्था के नवनिर्वाचित विधायक पप्पू वर्मा साधारण कार्यकर्ता हैं। वे पहली बार जदयू के टिकट पर चुनाव जीते हैं। फोटो- 17 नवम्बर अरवल- 13 कैप्शन- कुर्था विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक पप्पू कुमार वर्मा सोमवार को सीएम नीतीश कुमार से मिलते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...