देवरिया, अगस्त 21 -- देवरिया, निज संवाददाता। श्री मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर के समीप विवादित जमीन के मामले को लेकर बुधवार को राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने मुख्यमंत्री योगी आदियानाथ से मुलाकात की। उन्होंने भूमि के जब्ती व गेट पर ताला लगा कर सील कराने पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सदर सीओ की भूमिका को संदिग्ध बताते हुए अपना पक्ष रखा। राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके पट्टीदारों की पुश्तैनी जमीन देवरिया खास में स्थित है। जमीन के सहखातेदारों व पट्टीदारों के मध्य लम्बे अर्से से मुकदमा चल रहा है। कुछ दिन पूर्व कुछ संभ्रांत लोगों के पहल पर सम्बन्धित पक्षकारों के मध्य सुलह, समझौता होकर विवाद समाप्त हो गया था। सभी पक्षों की सहमति से जमीन की पैमाइश राजस्व टीम द्वारा की गयी थी। जिसके बाद चाहरदीवारी का निर्माण प्रारम्भ हुआ। चाहरदीवारी निर्माण...