जमशेदपुर, सितम्बर 16 -- मंगलवार को रांची में पूर्व शिक्षा मंत्री स्व रामदास सोरेन के परिजनों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने रामदास सोरेन के परिजनों से घाटशिला विधानसभा से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की। रामदास सोरेन की पत्नी सूरजमनी सोरेन और बड़े बेटे सोमेश सोरेन समेत परिवार ले अन्य सदस्यों में हेमंत सोरेन से बातचीत की। बताया जा रहा जय कि इस दौरान उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भी बात हुई। गौरतलब हो कि रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है। झामुमो उसकी तैयारियों में जुटा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...