लखनऊ, अगस्त 13 -- मुख्यमंत्री से मिलने की जिद और एमएलसी का टिकट मांगने की बात करते हुए मंगलवार दोपहर उन्नाव के गंगाघाट क्षेत्र से आए राघवेंद्र सिंह लामार्ट चौराहे के पास पुलिस कर्मियों से भिड़ गए। पुलिस के विरोध पर खुद के सिर पर ईंट मार कर खुदकुशी का प्रयास किया। पुलिस ने राघवेंद्र और उनके माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद मुचलके पर छोड़ा और तीनों को उन्नाव पुलिस के सुपुर्द कर दिया। एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल के मुताबिक मंगलवार को लामार्ट चौराहे के पास दरोगा आदित्य सिंह, अजय पाल, सिपाही गोविंदा और पूजा यादव ड्यूटी पर थे। इस बीच दोपहर उन्नाव गंगाघाट श्रीनगर मोहल्ले के रहने वाले राघवेंद्र सिंह, पिता अजय और मां साथ पहुंचे। मुख्यमंत्री से मिलने की जिद करते हुए पुलिस कर्मियों से भिड़ गए। पुलिस कर्मियों ने उ...