लखनऊ, नवम्बर 23 -- मुख्यमंत्री से प्रभावित होकर कानपुर के ग्वालटोली की 13 वर्षीय बच्ची भटकती हुई रविवार सुबह विधानभवन के पास पहुंच गई। इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने टीम के साथ गश्त करते बच्ची को देखा। पूछताछ की कोशिश की तो मूकबधिर होने के कारण कुछ बता नहीं सकी। फिर इशारों से और कागज पर लिखाकर जानकारी ली। पुलिस टीम के साथ बच्ची को लेकर कोतवाली पहुंचे। सीएम से मिलाने का आश्वासन दिया। चॉकलेट दी और नाश्ता कराया। परिवारीजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। अपना मोबाइल नंबर दिया। बच्ची ने भावुक होकर चलते समय इंस्पेक्टर को जयहिंद कर धन्यवाद दिया। बच्ची सुबह विधानभवन के पास खड़ी थी। पुलिस टीम पहुंची और पूछताछ करने की कोशिश की तो पता चला कि वह बोल और सुन नहीं सकती। इसके बाद पुलिस टीम उसे लेकर कोतवाली पहुंची। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने ट्रांसलेट...