वाराणसी, जून 11 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारियों और शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मिला। शिक्षकों ने मुख्यमंत्री के सामने स्कूलों और शिक्षण कार्यों में आनेवाली समस्याएं रखीं तो समाधान भी सुझाए। प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान मुख्यमंत्री को राम दरबार की प्रतिकृति भी भेंट की। शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों को भी राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के बजट आवंटन की मांग की। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में वर्णित क्लस्टर प्रक्रिया को लागू करने की मांग भी की गई ताकि पठन-पाठन और सेमेस्टर प्रक्रिया सुचारु रूप से लागू की जा सके। समाज कल्याण विभाग की तरफ से जारी नैक मूल्यांकित महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति दिए जाने के आदेश की तकनीकी दिक्कतों ...