प्रयागराज, जून 7 -- संगमनगरी में एम्स स्थापना को लेकर विधायक पीयूष रंजन निषाद के साथ भाजपा नेता विजय द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को मुलाकात की। अनुरोध किया कि एम्स की स्थापना से प्रयागराज के साथ-साथ आसपास के कई जिलों और मध्य प्रदेश के कई जिलों को सीधा लाभ मिलेगा। बताया कि लगभग 50 लाख की जनसंख्या वाले प्रयागराज में उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवा के लिए एम्स की स्थापना अत्यंत आवश्यक है। तीन अप्रैल को निषादराज जयंती पर मुख्यमंत्री के शृंग्वेरपुर में नाविकों को सीएनजी किट उपलब्ध कराने की घोषणा पर चर्चा की गई। संगम क्षेत्र में अपराधियों द्वारा अवैध वसूली और नाविकों-श्रद्धालुओं के उत्पीड़न के बारे में भी बताया। विजय द्विवेदी के अनुसार मुख्यमंत्री ने सभी मुद्दों पर शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...