फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 26 -- कायमगंज । नगर के मोहल्ला जटवारा के आधा दर्जन से अधिक परिवारों ने दबंगों पर धमकाने और मकान खाली करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर मुख्यमंत्री से इच्छा मृत्यु की इजाजत मांगी है। नगर मोहल्ला जटवारा के आधा दर्जन से अधिक परिवारों ने रविवार को अपने घरों पर पोस्टर लगाकर एक समुदाय विशेष द्वारा धमकी देने और मकान खाली कर चले जाने की बात उस पर लिखी गयी हैं। मोहल्ले की निवासी धन देवी, द्रौपदी सक्सेना, नेहा,शानू, गिरीश आदि का कहना है कि उन्होंने काफी समय पहले समुदाय विशेष के लोगों से जमीन खरीदी थी। उन्होंने मेहनत मजदूरी कर उस पर रहने के लिए मकान बनाए। अब जब जमीन कीमती हो गई तो उक्त लोग धमकियां दे रहे हैं और मकान खाली करने का दबाव बना रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से उक्त खिलाफ कार्रवाई करने अथवा उन्हें इच्छा मृत्यु की इजाजत ...