देहरादून, अगस्त 27 -- मसूरी की विभिन्न समस्याओं को लेकर अधिवक्ता एवं लीगल सहसंयोजक युवा मोर्चा भाजपा उत्तराखंड आर्यन देव उनियाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की व समस्याओं के समाधान के लिए मांग पत्र दिया। मुख्यमंत्री को दिए गए पत्र में आर्यन देव उनियाल ने शहर की गंभीर होती समस्याओं से अवगत कराया। कहा कि मसूरी में नोटिफाइड क्षेत्रों में लगातार अनाधिकृत निर्माण कार्य हो रहे हैं, ऐसी स्थित में स्थानीय लोग जो अपना आशियाना बनाने का प्रयास करते हैं उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। बताया कि बहुमंजिला भवन जो व्यावसायिक हित के लिए बनाये जा रहे हैं इससे परिस्थितिकी और स्वरूप चुनौतीपूर्ण हो गया है। इन पर प्रभावी नियंत्रण किया जाना आवश्यक है। पत्र में मालरोड पर पुनर्विकास कार्य में कई व्यावहारिक कमियां है, जल निकासी प्रणाली न होने से...