बहराइच, मई 30 -- रिसिया,संवाददाता। रिसिया ब्लाक के प्रमुखों ने सीएम योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार की मुलाकात की। ब्लक प्रमुख प्रतिनिधि संजय जायसवाल ने नगर में रिपोर्टिंग चौकी के साथ थाना देने ,निजी कार्य के मिट्टी खनन में छूट देने, छोटे और मझौले बैंक से ऋण लेकर लोडर चलाने वालों को टोल टैक्स से दूट आदि मांगें रखी। छोटे किसानों को सीधे सरकारी खरीद केंद्र पर बेचने की सुविधा देने तथा सीएचसी पर अल्ट्रासाउंड , ओटी, के साथ फिजिशियन की तैनाती की मांग भी की। हुजूर पुर ब्लाक के प्रमुख अजीत सिंह, कैंसर गंज के प्रमुख संदीप सिंह के अलावा रामकर पांडेय,अखंड सिंह तथा संजय जायसवाल प्रमुख प्रतिनिधि रिसिया शामिल रहे। संजय जायसवाल की मांग थाना या रिपोर्टिंग चौकी पर मुख्य मंत्री ने जल्द खोले जाने का आश्वासन दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...