घाटशिला, जून 18 -- चाकुलिया। बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहंती ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की। इस दौरान क्षेत्रीय विकास से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बहरागोड़ा क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं को ध्यान में रखते हुए चार प्रमुख मांगों को सरकार के समक्ष रखा। इस दौरान बहरागोड़ा को अनुमंडल बनाने की दिशा में त्वरित पहल करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा की भौगोलिक स्थिति और जनसंख्या को देखते हुए यह निर्णय आवश्यक और समयानुकूल है। ताकि स्थानीय लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए दूर न जाना पड़े। विधायक ने राज्य सरकार की मंईयां सम्मान योजना को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की। उन्होंने इस योजना को महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक सराहनीय प्रयास बताया और इसके प्रभाव को और व्...