लखनऊ, जून 23 -- -पिता रैपिडो चलाकर करते हैं घर का भरण-पोषण -लखनऊ स्टेशन पर ही थे माता-पिता, तभी मिली खुशखबरी -माता-पिता ने सीएम योगी के प्रति जताया आभार, बोले- शब्द भी कम पड़ गए लखनऊ, विशेष संवाददाता मुरादाबाद के अमित कुमार अपनी बेटी वाची के एडमिशन को लेकर पिछले तीन महीने से परेशान थे और लगातार चक्कर लगा रहे थे। अंततः सोमवार को 'जनता दर्शन' में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर उन्होंने गुहार लगाई। जिस समस्या को लेकर वे तीन महीने से परेशान थे, मुख्यमंत्री योगी से मिलने के बाद तीन घंटे के अंदर ही उसका समाधान हो गया। आरटीई के अंतर्गत सोमवार की दोपहर ही उसका एडमिशन मुरादाबाद के सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में हो गया। विद्यालय प्रशासन ने तत्काल इसकी जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भी दे दी। मुरादाबाद की वाची (5 वर्ष) सोमवार को सीएल गुप्ता...