गुड़गांव, नवम्बर 10 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। अहीर रेजिमेंट धरना समिति के वरिष्ठ सदस्यों ने सोमवार को मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में मुलाकात की। समिति ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर फिल्म 120 बहादुर पर हरियाणा में प्रतिबंध लगाने की मांग की। समिति सदस्यों ने सीएम को बताया कि फिल्म में अहीर समाज को निचा दिखाने की कोशिश की गई है। समिति का कहना है कि यह फिल्म समाज की वास्तविक छवि को धूमिल कर रही है। इससे समाजिक संतुलन बिगड़ सकता है। समिति ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि वे सेंसर बोर्ड से इस फिल्म पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की पहल करें। यह फिल्म अहीर समाज के प्रति गलत संदेश देती है। इसे रोकना आवश्यक है, ताकि समाज में उनके योगदान और सम्मान को बनाए रखा जा सके। इस मौके पर समिति संस्थापक अरुण यादव, शौचंद सरपंच, स...