अंबेडकर नगर, जुलाई 22 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युतापूर्ति, लो-वोल्टेज एवं ट्रिपिंग से निजात के लिए जिले में पांच नए विद्युत सब स्टेशन की स्थापना होगी। मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में एमएलसी हरिओम पांडेय ने ऊर्जा विभाग की ओर से संचालित आरडीएसएस योजना के तहत कार्य कराए जाने की स्वीकृति देने की मांग की है। एमएलसी हरिओम पांडेय ने मुख्यमंत्री को भेजे प्रस्ताव में कहा कि उपभोक्ताओं की सुविधा के दृष्टिगत आलापुर विधानसभा क्षेत्र में ऐनवां में 10एमबीए की क्षमता का नया विद्युत सब स्टेशन, कटेहरी के रामपुर गिरन्ट में पांच एमबीए, अकबरपुर के कुर्की महमूदपुर के पास कयामुद्दीनपुर दाउदपुर में 10एमबीए, जलालपुर के किशुनपुर कबिरहा में पांच एमबीए तथा टांडा विधानसभा के सुलेमपुर परसावां में पांच एमबीए का सब स्टेशन का निर्माण कराए जाने की ...