मिर्जापुर, सितम्बर 9 -- मिर्जापुर,संवाददाता। बिजली के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से सोमवार को 285 वें दिन नगर के मुख्य अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर हुई सभा में वक्ताओं ने आगरा की बिजली व्यवस्था टोरेंट पावर को देने की बिडिंग को सीएजी के निरस्त करने की अनुशंसा दबाने का आरोप लगाया। साथ ही गलत बिडिंग से पॉवर कारपोरेशन को प्रति वर्ष अरबों रुपये का नुकसान होने और सीएजी की रिपोर्ट पर कार्यवाही कर टोरेंट पावर का करार रद्द करने की मांग उठाई। कहा कि निजीकरण का प्रस्ताव निरस्त होने तक विरोध में आंदोलन जारी रहेगा। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजन दीपक पटेल ने ने आरोप लगाया कि सीएजी ने आगरा की बिजली व्यवस्था टोरेंट पावर को देने की बिडिंग की संपूर्ण प्रक्रिया को ही दस साल प...