रांची, अगस्त 19 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड के नगड़ी गांव के किसान मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंचे। नगड़ी के किसान दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करना चाहते थे। मुख्यमंत्री से मिलकर नगड़ी मौजा की जमीन पर बन रहे रिम्स 2 नहीं बनाने को लेकर वार्ता भी करना चाहते थे। मुख्यमंत्री के आवास में मौजूद नहीं रहने पर उनके ओएसडी अगले किसी दिन मुलाकात कराने की बात कही। मौके पर रमानंद, एतवा, फागू, संजय, अर्जुन, छोट, नंदी और रीता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...