रांची, जनवरी 29 -- रांची। जेवीएम श्यामली के प्राचार्य समरजीत जाना ने बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार भेंट की। प्रतीक के रूप में मुख्यमंत्री को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह स्वरूप विद्यालय की वार्षिक पत्रिका सृजन तथा विद्यालय के समग्र विकास को रेखांकित करती विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पत्रिका भेंट की। प्राचार्य ने विद्यालय की शैक्षिक तथा गैर शैक्षणिक क्रियाकलापों, एनएसएस और एनसीसी के सामाजिक कार्यों तथा विद्यालय की अद्यतन उपलब्धि की जानकारी दी। बताया कि मुख्यमंत्री को विद्यालय में आमंत्रित किया गया है, मुख्यमंत्री ने आमंत्रण को स्वीकार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...