रांची, जुलाई 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के उद्धाटन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, पिता शिबू सोरेन की तबीयत खराब होने के कारण उपस्थित नहीं हो पाए। लेकिन उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से फोन पर बात की। नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी उन्होंने फोन पर हुई बातचीत में हर संभव मदद का वादा किया है। गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार झारखंड के विकास के लिए संकल्पित है। केंद्रीय मंत्री ने सुझाव दिया कि राज्य में कुछ सड़क परियोजनाएं जमीन के अधिग्रहण व फॉरेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिल पाने के कारण लंबित हैं। इन योजनाओं का टेंडर नहीं हो पाया है। केंद्रीय मंत्री ने मौके पर उपस्थित झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बिरूआ को कहा कि राज्य की सरकार समन्वय बनाक...