विकासनगर, फरवरी 23 -- मुख्यमंत्री के त्यूणी दौरे के दौरान स्थानीय जनता और जनप्रतिनिधियों में अपनी समस्याओं को उनके सामने रखा। पीएचसी त्यूणी में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही अन्य अस्पतालों में भी पर्याप्त संसाधन मुहैया कराने की मांग सीएम से की गई। इसके साथ ही कई सड़कों के निर्माण और सुधारीकरण की मांग भी स्थानीय जनता की ओर से की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान ने कहा कि 120 करोड़ के हनोल मास्टर प्लान के तहत महासू सर्किट विकसित किया जाना चाहिए। प्लान में पहले से हनोल से ठडियार तक का क्षेत्र शामिल है, जिसे मैंद्रथ तक जोड़ा जाना चाहिए। कहा कि मास्टर प्लान को लागू करते समय स्थानीय लोगों से भी सलाह मशविरा किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में जौनसार बावर में विकास का काम हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने आरोप लगाय...