गंगापार, मई 26 -- युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र ने नवाबगंज दहियावां रोड़ स्थित सेरावां गांव के समीप नहर पर बने पुल के चौड़ीकरण करने की मांग शनिवार को मुख्यमंत्री पोर्टल पर की थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सेरावां पुल के चौड़ीकरण के मामले में मुख्यमंत्री पोर्टल द्वारा जानकारी दी गई कि पुल चौड़ीकरण की जांच अधिशासी अभियंता को सौंपा गया है। सोमवार को प्रयागराज सिंचाई खंड एक के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि पुल की चौड़ाई बढ़ा दी जाएगी और उसे कम से कम 7.50 मी का बनाया जाएगा। तब तक के लिए काम रोक दिया गया है। सोमवार को इसी प्रकरण को लेकर युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र मंडलायुक्त प्रयागराज विजय विश्वास पंत को संबोधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में अपर कमिश्नर रत...