लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान स्टेट जीएसटी की सचल दल इकाइयों की ओर से धारा 129 के दुरुपयोग से व्यापारियों और उद्यमियों को हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया। इसके सरलीकरण के लिए सुझाव दिए। प्रदेश मे मंडी शुल्क आधा प्रतिशत करने की मांग की। एक देश एक चुनाव का समर्थन करते हुए सीएम को एक चित्र भी भेंट किया। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्र और प्रदेश चेयरमैन व उप्र लघु उद्योग निगम लि के उपाध्यक्ष नटवर गोयल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिला। ज्ञानेश मिश्र ने मुख्यमंत्री को बताया कि स्टेट जीएसटी की धारा 129 के निरंतर दुरुपयोग के कारण प्रदेश के व्यापारियों और उद्यमियों को गंभीर कठिना...