सिद्धार्थ, अप्रैल 21 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। पूर्व मंत्री डॉ.सतीश द्विवेदी ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को एक पत्र सौंप कर इटवा विधानसभा क्षेत्र के बिस्कोहर-सिंगारजोत मार्ग के विकास और चौड़ीकरण की मांग की। पूर्व मंत्री ने बताया कि यह मार्ग बिस्कोहर बाजार से सिकौथा, नावडीह, दखिनहवा और सिकंदरपुर होते हुए सिंगारजोत तक जाता है। यह बलरामपुर जनपद की सीमा को भी जोड़ता है। पूर्व मंत्री ने बताया कि यह इटवा विधानसभा का महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है। इससे हजारों ग्रामीणों को रोजाना आवागमन में मदद मिलती है। साथ ही व्यापार और कृषि कार्यों में भी सुविधा होती है। वर्तमान में सड़क की स्थिति बेहद खराब है। बारिश के मौसम में यह और भी ज्यादा खराब हो जाती है। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़त...