बरेली, नवम्बर 6 -- बरेली। बिथरी की महिला ने मुख्यमंत्री के जनता दर्शन में ससुरालियों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उसने प्रार्थना पत्र दिया और बताया कि उसके चार साल के बेटे को गंभीर बीमारी है और पति ने दूसरी शादी कर ली है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर बिथरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। किशनपुर की रहने वाली ममता के मुताबिक, उसकी शादी पांच साल पहले बदायूं के बिसौली निवासी कुंवरसेन से हुई थी। शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। पति और ससुरालवाले उसे मारते-पीटते। उसका एक बेटा है जो चार साल का है और गंभीर बीमारी से पीड़ित है। पति बच्चे का इलाज कराने को तैयार नहीं है। ममता का कहना है कि पति ने दूसरी शादी भी कर ली है। थाने में शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ममता ने लखनऊ में मुख्यमंत्री के शासक...