लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शनिवार को विधान परिषद सदस्य देवेंद्र प्रताप सिंह ने मिलकर बेसिक शिक्षकों के लिए टीईटी पास करने की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि इस फैसले से करीब डेढ़ लाख शिक्षकों को टीईटी पास करना होगा। विद्यालयों में पढ़ा रहे शिक्षक इस आदेश के बाद से परेशान हैं। ऐसे में इस मामले में नया कानून बनाकर शिक्षकों को राहत दी जानी चाहिए। लंबे समय से सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षकों को इससे बड़ी राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...