अमरोहा, जुलाई 14 -- ब्लाक प्रमुख मीनाक्षी चौधरी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष चौधरी वीरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले। उन्होंने ग्राम प्रधानों व पंचायत सहायक, शौचालय केयरटेकर का मानदेय राज्य सरकार द्वारा अलग से दिलवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि बहुत सी छोटी ग्राम पंचायतों में राज्य वित्त की रकम का काफी बड्डा हिस्सा इन मानदेय में ही चला जाता है। जिससे ग्राम पंचायतों विकास कार्य नहीं हो पाते हैं। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रहे टंकी निर्माण में देरी की तरफ भी मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। कहां कि टंकियों का निर्माण नहीं होने की वजह से लोगों को पेयजल की सुविधा नहीं मिल पाई है। साथ ही किसानों का बिजली बिल माफ व गन्ने का समय से भुगतान करने के लिए धन्यवाद भी दिया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख पुत्र आयुष चौधरी व अन्य शशि चड्ढा आद...