बिजनौर, अक्टूबर 10 -- खाद्य आपूर्ति के एआरओ कार्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर एक व्यक्ति ने सीएम को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप है कि खाद पूर्ति कार्यालय में अवैध रूप से रखे गए तीन प्राइवेट युवक राशन डीलरों पर अवैध रूप से पैसे देने का दबाव बना रहे हैं। मामले में सीएम कार्यालय से सीओ को जांच भी सौंप दी गई है। ग्राम स्याऊ निवासी राय बहादुर आर्य ने मुख्यमंत्री को भेजी शिकायत में आरोप लगाया है कि खाद पूर्ति कार्यालय में तीन प्राइवेट युवक रख लिए हैं, जिन्हे कम्पूटर ऑपरेटर बताया जाता है। आरोप है कि इनमें से एक युवक के भाई का जनसेवा केंद्र है, जहां से राशन डीलरों को फोन कर अवैध वसूली का दबाव बनाया जा रहा है। फोन डिटेल से इस बात की सत्यता पुष्ट भी होती है। कंप्यूटर ऑपरेटर के नाम पर कार्य करने वाले ये युवक नया राशन कार्ड ब...