कानपुर, दिसम्बर 28 -- कानपुर। भाजपा विधायक के साथ अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और पेंशन, आयुष्मान योजना से जोड़ने समेत अन्य मांगे रखीं। अधिवक्ताओं के मुताबिक मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है। विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष रवींद्र शर्मा व अन्य अधिवक्ता मुख्यमंत्री से लखनऊ स्थित आवास पर मिलने पहुंचे। पूर्व अध्यक्ष ने अधिवक्ता कल्याण संबंधी योजनाओं का एक प्रतिवेदन सौंपा। कहा, अधिवक्ता व उनके परिवारों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए। अधिवक्ता पेंशन योजना के तहत 15 हजार प्रति माह दिए जाने, युवा अधिवक्ताओं को विधि पुस्तकों की खरीद के लिए प्रथम पांच वर्ष तक पांच हजार रुपये प्रति माह देने, नियुक्तियों में 30 फीसदी महिला अधिवक्ता को आरक्षित करने और अधिवक्ता कल्याण निधि पांच से बढ़ा 10 लाख रुप...