पलामू, सितम्बर 27 -- मेदिनीनगर। झारखंड माटी कला बोर्ड के निर्वतमान सदस्य सह संत मरियम आवासीय विद्यालय के चैयरमैन अविनाश देव ने सीएम हेमंत सोरेन से गुरुवार को मुलाकात की। इस दौरान, देव ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र पुष्पगुच्छ देकर नवरात्र की शुभकामना दिया। देव ने सीएम के साथ हुई मुलाकात को सकारात्मक बताया और कहा कि राज्य के विकास के साथ साथ मुख्यमंत्री समाज के विकास को लेकर गंभीर हैं। दुर्गा पूजा के बाद कुछ ठोस निर्णय लेने का संकेत सीएम ने दिया हैं। देव ने कहा कि गुरुजी के दिवंगत बाद सीएम पर पार्टी की बढ़ी हुई जवाबदेही है, ऐसे में उनकी कोशिश है पार्टी के विस्तार और मजबूती में भी उनके साथ मिल कर महती भूमिका निभाये ताकि दिशोम गुरुजी का संघर्ष यादगार बना रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...