गोरखपुर, नवम्बर 4 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार शाम टीपीनगर से पैडलेगंज मार्ग पर बन रहे गोरखपुर के पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य की प्रगति अपेक्षित न होने पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानसून के बाद का समय कार्य की गति बढ़ाने के लिए अनुकूल था, लेकिन निर्माण में अपेक्षित तेजी नहीं आई। उन्होंने निर्देश दिया कि टेक्निकल मैनपॉवर और संसाधनों में वृद्धि कर कार्य को तय समय सीमा में हर हाल में पूरा किया जाए। मुख्यमंत्री बिहार में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने के बाद मंगलवार शाम गोरखपुर पहुंचे। सबसे पहले वे नहर रोड स्थित आजाद चौक पहुंचे और पिलर संख्या 62-63 के पास फ्लाईओवर के निर्माण कार्य का जायजा लिया। उ...