चतरा, जुलाई 22 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री सारथी योजना में प्रशिक्षण दिलाने को लेकर दो दर्जन से अधिक युवकों को किया गया रांची रवाना। मुख्यमंत्री सारथी योजना में प्रशिक्षण दिलाने को लेकर सोमवार को प्रखंड के अलग-अलग गांवों से दो दर्जन से अधिक युवकों को बस सेवा से रांची रवाना किया गया है। इस संबंध में सोलर प्रशिक्षु माध्व बॉल एवं मोबालाईजर उज्जवल कुमार चौधरी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कौशल विकास के तहत मुख्यमंत्री सारथी योजना का तीन महीने का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिसमें युवक युवतियां शामिल हैं। प्रशिक्षण में खाने रहने का सारा व्यवस्था किया गया है। जिसमें सीलाई कढ़ाई, फैशन डिजाइनर, कंप्यूटर ऑपरेटर का प्रशिक्षण,सोलर पैनल का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा। प्रशिक्षण में शामिल लोगों में एक नई उम्मीद जगी है कि सरकार प्रशिक्षित कर बेरोजगार यु...