रामगढ़, अगस्त 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मुख्यमंत्री सारथी योजना के प्लेसमेंट ड्राइव के तहत रामगढ़ जिला अंतर्गत कुज्जू स्थित निष्ठा स्किल ट्रेनिंग सेंटर में सोमवार को एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता और सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस उपस्थित हुए। उनके साथ जिला नियोजन पदाधिकारी धनंजय कुमार और परियोजना सहायक कुलदीप कुमार सिंह उपस्थित थे। इस अवसर पर कुल 37 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर लेटर प्रदान किया गया। 16 लाभार्थियों को घरेलू सिलाई मशीनें दी गईं। कार्यक्रम को सफल बनाने में निष्ठा स्किल की ओर से मनीष कुमार सिंह, अंकिता राय, एक्सेल डाटा सर्विसेज की ओर से अरविंद कुमार, सुशील कुमार और नेहा कुमारी की सराहनीय भूमिका रही। अपने संबोध...