घाटशिला, जून 1 -- घाटशिला। घाटशिला प्रखंड के पावड़ा पंचायत स्थित साढ़पूरा स्थित मार्केट कांप्लेक्स में रविवार को शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कौशल विकास केंद्र का फिता काटकर एवं दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कौशल विकास भवन में प्रशिक्षण दिए जाने वाले विभिन्न कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षन के पश्चात शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस कौशल विकास केंद्र के जरिए महिला पुरुष प्रशिक्षण लेकर अपने रोजगार का मार्ग प्रशस्त करेंगे। प्रशिक्षण प्राप्त करने के दौरान महिला पुरुषों को प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा ।वह प्रमाण पत्र आगे मिलने वाले रोजगार में सार्थक सिद्ध होंगे। मौके पर पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ,बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, जिला परिषद अध्यक्ष बिरी मुर्मू , मुखिया पार्वती मुर्मू ,प्रखंड प्रमुख सुशीला टडू समेत दर्जनों लोग उ...