पीलीभीत, जनवरी 31 -- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में 13 फरवरी को विवाह की तिथि प्रस्तावित की गई है। इस सिलसिले में समाज कल्याण विभाग के अधिकारी जुटे हुए है। समारोह में 686 शादियां की जानी हैं। योजन के अन्तर्गत 200000 लाख रुपये वार्षिक आय वाले जरूरतमंद, निराश्रित/निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या, विधवा, परित्यक्त, तलाकशुदा महिलाओं के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से सामूहिक विवाह सम्पन्न कराकर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले लोगों को उनकी सामाजिक/धार्मिक मान्यता एवं परम्परा/रीति-रिवाज के अनुसार विवाह करने की व्यवस्था की जाती है। इस योजना के ...