कन्नौज, नवम्बर 17 -- फोटो 21 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम में शामिल नव दम्पति हसेरन, संवाददाता। हसेरन विकास खण्ड कार्यालय में सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इसमें 99 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थाम कर जीवनभर साथ निभाने का संकल्प लिया। समारोह में 96 हिंदू और 3 मुस्लिम जोड़े शामिल रहे। सात जोड़े मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे सीडीओ रामकृपाल चैधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि हर गरीब बेटी की शादी धूमधाम के साथ हो। जिसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चलाई जा रही है। जिसके लिए पहले से आवेदन करना होता है। जिसकी जांच के बाद सूची में नाम शामिल होता है। इस बार 106 जोड़ो ने आवेदन किया ...