महाराजगंज, जून 8 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। रविवार को महराजगंज शहर के धनेवा धनई स्थित जिला पंचायत रिसोर्स के सामने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन हुआ। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में 531 जोड़ों ने विवाह पंजीकरण कराया। विवाह जोड़ों के रीति-रिवाज से कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि भारत को विश्व की महाशक्ति बनाने के लिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की पहुंच जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला और आयुष्मान भारत जैसी योजनाएं इसी सोच के तहत शुरू की हैं। सामूहिक विवाह योजना न केवल सामाजिक समरसता को बढ़ावा देती है, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को सम्मानजनक जीवन की ओर...