कन्नौज, नवम्बर 25 -- कन्नौज, संवाददाता। शहर के पीएसएम कॉलेज का प्रांगण सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 243 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया। वहीं 7 जोड़े मुस्लिम समुदाय से थे जिनका निकाह कराया गया। दस दौरान प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने नव विवाहित जोड़ों का आशीर्वाद देकर नए जीवन में प्रवेश की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री असीम अरुण ने नवदम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि विवाह केवल दो व्यक्तियों का नहीं, बल्कि दो परिवारों का सुंदर मिलन है। उन्होंने कहा कि नए जीवन की शुरुआत के साथ-साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाने चाहिए। मंत्री ने बताया कि योगी सरकार युवाओं के कौशल विकास, शिक्षा और रोजगार...