मेरठ, नवम्बर 13 -- दौराला। मटौर स्थित एमबी फार्म हाऊस में बुधवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह का आयोजन कराया गया। समारोह में विकास खंड दौराला, सरधना, सरूरपुर, नगर पंचायत लावड़, दौराला, खिवाई, सरधना, करनावल के पंजीकृत नवविवाहित जोड़ों का विधिवत विवाह संस्कार संपन्न कराया गया। बीडीओ सुनित भाटी और एडीओ समाज कल्याण मदनपाल ने बताया कि दौराला के एमबी फार्म हाऊस में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। सामूहिक विवाह में पंजीकृत 131 जोड़े पहुंचे। विवाह समारोह के लिए 103 हिंदू और 28 मुस्लिम जोड़ों ने पंजीकरण कराया था। मुख्य अतिथि जिपं अध्यक्ष गौरव चौधरी, दौराला ब्लॉक प्रमुख शर्मिष्ठा भंडारी, भाजपा के दौराला मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए खुशहाल दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। एडी...