पीलीभीत, मई 11 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई शादी के बाद विवाहिता से ससुराल पक्ष के लोगों ने दहेज में कार की मांग की। दहेज न देने पर मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया। कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के पिता की तहरीर पर आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नावकूड़ निवासी ओमप्रकाश ने कोर्ट के आदेश पर सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि उसने अपनी पुत्री महिमा की शादी 15 दिसंबर 2024 को थाना बिलसंडा क्षेत्र के पुरहा परेवा गांव निवासी कमलेश से तय की थी। सगाई की रस्म में डेढ़ लाख रुपये नकद और जेवरात दिए थे। इसके बाद 13 फरवरी 2025 को समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी संपन्न हुई थी। शादी के बाद उसकी पुत्री विदा होकर अपनी ससुराल गई थी। कुछ दिन बाद पति कमलेश, ससुर शिवकुम...