अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर जनपद को 802 जोड़ों के विवाह कराने का लक्ष्य शासन से मिला है। शासन ने लाभार्थियों के लिए बजट में इजाफा किया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत एक लाख रुपये मिलेंगे। मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि शासन द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पात्रता की आय सीमा एवं देय धनराशि दोनों में वृद्धि की गई है। जिले को चालू वित्तीय वर्ष के लिए 802 जोड़ों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। नए शासनादेश के अनुसार अब प्रत्येक जोड़े पर कुल एक लाख रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी। जिसमें से 60 हजार कन्या के खाते में, 25 हजार की उपहार सामग्री एवं 15 हजार आयोजन व्यय के रूप में निर्धारित किए गए हैं। सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी ...