कुशीनगर, जून 6 -- कुशीनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत नये वित्तीय वर्ष के लिये आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिये पात्र लाभार्थी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के युवक-युवतियों के विवाह में सहयोग प्रदान करना है। सरकार की ओर से सामूहिक विवाह योजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है, जिसमें विवाह सामग्री से लेकर बारातियों के भोजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम तक की व्यवस्था की जाती है। शासन ने निर्देश जारी कर पात्र लाभार्थियों को शीघ्र आवेदन करने को कहा है, ताकि नीयत तिथि पर आयोजन सुनिश्चित किया जा सके। जिला समाज कल्याण अधिकारी संदीप कुमार चौधरी ने बताया कि आवेदन पोर्टल पर सभी जानकारी उपलब्ध है। पात्र लाभार्थी जरूरी द...