अमरोहा, नवम्बर 15 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रथम चरण में 850 बेटियों के हाथ पीले होंगे। सामूहिक विवाह योजना के तहत 850 आवेदन आए हैं। शादी के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थियों का सत्यापन कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन नवंबर के आखिरी सप्ताह में प्रस्तावित किया जा रहा है। लाभार्थियों को शादी से संबंधित सामान उपलब्ध कराने के लिए फर्म निर्धारित की गई हैं। शुक्रवार को सीडीओ अश्विनी कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन में समिति ने फर्मों के सैंपल की गुणवत्ता परखी। लाभार्थियों को सामान उपलब्ध कराने के लिए लखनऊ, मुरादाबाद, अलीगढ़ की फर्म निर्धारित की गई हैं। गठित समिति ने फर्मों के सामान की गुणवत्ता को परखा और उन्हें मार्क्स दिए। जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुरी जैन ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 2...