शामली, नवम्बर 20 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत गुरुवार को थानाभवन में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में कुल 60 जोड़ों का विवाह सकुशल सम्पन्न कराया गया। इनमें विकासखंड थानाभवन के 49, नगर पंचायत गढ़ी पुख्ता के 2, थानाभवन के 3, जलालाबाद का एक, ऊन के 3 तथा झिंझाना के 2 जोड़े शामिल रहे। कार्यक्रम में थानाभवन के विधायक अशरफ अली, ब्लॉक प्रमुख पति दीपक कोरी, परियोजना निदेशक डीआरडीए/खंड विकास अधिकारी थानाभवन प्रेमचंद, जिला समाज कल्याण अधिकारी रीता रस्तोगी, जिला पंचायत राज अधिकारी संदीप अग्रवाल ने नव दंपत्तियों को आर्शीवाद दिया। विधायक अशरफ अली ने बताया कि सरकार ने इस योजना में प्रति जोड़ा अनुदान राशि को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है। इसमें से 60 हजार रुपये की धनराशि समाज कल्याण विभाग द्वारा सीधे कन्या के बैंक खाते में भेजी जाएगी। 25 हजार रुप...