हाथरस, अक्टूबर 30 -- हसायन। विकासखंड क्षेत्र के ग्रामीण अंचल की विभिन्न ग्राम पंचायतों से दो नवंबर को आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह से पूर्व आनलाइन आवेदन प्राप्त होने पर गुरूवार को छानबीन कर जांच पडताल कर सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आनलाइन आवेदन को अंतिम रिपोर्ट लगाकर अपात्र व पात्र लाभार्थियों की जांच कर अंतिम सूची को तैयार कराया जा रहा है।हसायन विकासखंड क्षेत्र के ग्रामीण अंचल की उन्हत्तर ग्राम पंचायतों से बहत्तर आनलाइन आवेदन प्राप्त हुए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर दो नवंबर दिन रविवार को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की देवोत्थान एकादशी के पर्व पर सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत आने वाले लाभार्थियों के विवाह समारोह का आयोजन कराया जाएगा।गुरुवार को सहायक विकास अधिकारी पंचायत के कार्यालय परिसर में आवेदन प्रपत्रों की...