लखीमपुरखीरी, मार्च 2 -- रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुंभी और बिजुआ विकासखंड के लगभग 300 जोड़ों का विवाह होना है। जिसको लेकर कुंभी ब्लॉक में 147 आवेदन पत्र प्राप्त हो चुके हैं। शनिवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को लेकर जिला समाज कल्याण अधिकारी तेजस्वी मिश्रा, एडीओ समाज कल्याण अमर सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद मिश्र ने कार्यक्रम स्थल राजेंद्र गिरि स्मारक स्टेडियम में चल रही तैयारियों का जायजा लिया। खंड विकास अधिकारी हनुमान प्रसाद मिश्र ने बताया कि शनिवार की सुबह तक विकासखंड कुंभी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के 147 आवेदन प्राप्त हुए हैं। कुंभी और बिजुआ विकासखंड के लगभग 300 जोड़ों का विवाह होना है। जिसमें एक वेदी पर चार जोड़े बैठेंगे। इसी के साथ बिजुआ में दो जोड़े और गोला में एक जोड़ा मुस्लिम है...