संभल, दिसम्बर 1 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार को कलक्ट्रेट के निकट बड़े मैदान पर आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 662 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामा और वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत की। सरकारी स्तर पर आयोजित इस समारोह में प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति, राज्य मंत्री प्रतिनिधि रामपाल सिंह समेत भाजपा पदाधिकारी व जिले के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम स्थल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था, लेकिन अव्यवस्था के चलते लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। रविवार सुबह से ही जिले के आठों ब्लॉक, नगर पालिका व नगर पंचायतों से आए वर-वधू पक्ष के लोगों की भीड़ मैदान में जुटने लगी। सुबह 11 बजे से हिंदू व मुस्लिम जोड़ों का पारंपरिक विधि-विधान से विवाह कराया गया। मंच पर पहुंचकर मुख्य ...