मिर्जापुर, जनवरी 28 -- चुनार,हिन्दुस्तान संवाद। नगर स्थित परेड ग्राउंड पर सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 241 जोडों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। वहीं एक मुस्लिम जोड़े को काजी ने मुस्लिम रीति से निकाह पढ़ाया। बैबाहिक में मुख्य अतिथि विधायक अनुराग सिंह ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के के उद्येश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह योजना से प्रदेश में हर वर्ष हजारों की संख्या में बेटियों के हाथ पीले हो रहे हैं। मझवा विधायक शुचिस्मिता मौर्या व मड़िहान के विधायक रमाशंकर सिंह ने भी नव दंपत्तियों को आशीर्वाद , प्रमाणपत्र और उपहार प्रदान कर उनके सुखमय वैवाहिक जीवन की कामना की। पुरोहित पं. नीरजानंद शास्त्री की देखरेख में 67 मंडपों में सीखड़ 12, जमालपुर के 43, नरायनपुर के 26, राजगढ़ के 41, सिटी के 55, मझवा ...